बीएस 6 हीरो स्प्लेंडर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 59,600 रुपए, बीएस4 मॉडल से 6 हजार रुपए महंगा हुआ

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। ये तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट विद अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपए, सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील की कीमत 61,900 रुपए और सेल्फ स्टार्ट विद अलॉय व्हील और i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपए है। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 मॉडल 6 हजार रुपए तक महंगा है।




2020 बीएस 6 स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स


 

 



 


 


बीएस 6 मॉडल की बात करें तो इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस बदलाव के कारण इसके पावर में थोड़ी कमी जरूर आई है।





 


 


नई बीएस6 स्प्लेंडर प्लस का इंजन 8000 आरपीएम पर 7.9 हॉर्स पावर की ताकत और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि बीएस 4 मॉडल में 8000 आरपीएम पर 8.3 हॉर्स पावर की ताकत और 5000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क मिलता था। नई स्प्लेंडर में पहले तकी तरह ही 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।





 


 


टॉप स्पेसिफिकेशन स्प्लेंडर प्लस में पहले की तरह ही इलेक्ट्रिक स्टार्टर, अलॉय व्हील और i3s (हीरो की ऑटो स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी) मिलेगी। इसमें कलर ऑप्शन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।





Popular posts
आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान किए 971 रुपए, साइकिल खरीदने के लिए जोड़े थे रुपये
Image
केदारनाथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते से बर्फ हटाई जा रही, रोजाना 300 मीटर का हिस्सा साफ हो रहा
Image
सुजुकी ने पेश की मोस्ट अवेटेड एसयूवी जिम्नी, भारत में महिंद्रा और फोर्स गुरखा को देगी चुनौती
लग्जरी कारों के सामने मॉडलिंग करने वालीं सीए और इंजीनियरिंग की छात्राएं, 11 घंटे खड़े रहने के सिर्फ 3 हजार पाती हैं
Image
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने कहा- महामारी भारत के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 40 करोड़ मजदूरों को गरीबी में धकेल सकती है